Monday 18 May 2020

इनग्रोन हेयर आपकी कठिनाई का सबब बने हुए, ऐसे पाए निजात

अगर आपको भी शरीर पर दिखाई देने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग से होने वाले दर्द से होकर गुजरना पड़ता है या फिर वैक्सिंग के बाद बॉडी पर दिखाई देने वाले इनग्रोन हेयर आपकी कठिनाई का सबब बने हुए हैं तो आजमाएं ये बेस्ट घरेलू नुस्खे. स्त्रियों की ऐसी ही स्वास्थ्य व खूबसूरती से जुड़ी हर छोटी बड़ी कठिनाई को ध्यान में रखते हुए
1-आइस पैक-
वैक्सिंग के बाद, बर्फ के टुकड़ों को एक साफ कपड़े में लपेटें व इसे कुछ सेकंड के लिए वैक्स किए हुए जगह पर लगाएं. ऐसा करने पर रोम छेद बंद होने के साथ इनग्रोन हेयर को रोकने में भी मदद मिलती है.
2. गर्म सेक लगाएं-
गर्म पानी में एक नरम तौलिया डुबोकर उसे निचोड़कर वैक्सिंग किए गए जगह पर रखें. इस प्रकिया को एक दो बार दोहराएं. ऐसा करने से शरीर के बाल नरम होकर स्कीन की सतह पर नजर आने लगेंगे.
3. राइस पाउडर स्क्रब-
चावल के पाउडर को दही के साथ मिलाकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर होता है. इसे शरीर पर रगड़ने से मृत कोशिकाओं को हटाने के साथ इनग्रोन हेयर को भी हटाने में मदद करता है.
4- बादाम स्क्रब
दही में पिसे हुए बादाम मिलाकर लगाने से आप स्कीन की कोशिकाओं को नरम बनाने के साथ मृत कोशिकाओं को भी हटा सकते हैं.
5. नमक व बादाम का तेल-
बादाम के ऑयल के एक चम्मच में एक टीस्पून नमक मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें. इसे स्कीन पर लगाने से गजब का लाभ होगा

No comments:

Post a Comment