Monday, 18 May 2020

सुबह सुबह खाली पेट गुड़ खाने के चमत्कारी फायदे

गुड़ हम भारतीयों के रसोई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अधिकतर लोग इसका उपयोग किसी न किसी रूप में अवश्य करते होंगे। परन्तु क्या आप को मालूम है इसी गुड़ के द्वारा आप अपने कई बीमारियों को ठीक और, आने से भी रोक सकते हैं।imageimagecredit: third party image reference
गुड़ का नियमित सेवन जोडों के दर्द में काफी राहत देता है यह हड्डियों से सम्बंधित शिकायतों में काफी लाभकारी सिद्ध होता है ,क्यों की इसमे प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है ।गुड़ नियमित रूप से खाने से यह रक्त को साफ रखता है ।यह ब्लड प्रेशर को कन्ट्रोल रखने में भी सहायक होता है।imageimagecredit: third party image reference
गुड़ में आयरन प्रचुर मात्रा में मिलता है इसलिए इसे खाने से शरीर में आयरन की कमी नहीं होती और आप तो जानते ही है आयरन की कमी से एनीमिया नामक रोग होता है।तो इसे खाने से शरीर में खून की मात्रा उचित रूप से बनी रहती है।
है न कमाल की बात आप सिर्फ गुड़ खाकर अपनी गंभीर से गंभीर समस्या को ठीक कर सकते है।imageimagecredit: third party image reference
गुड़ में सभी खाने वाली वस्तुओ में सबसे ज्यादा फास्फोरस होता है ।फॉस्फोरस की कमी से हमारे शरीर का कफ़ बिगड़ जाता है जिससे हमें जुखाम, खाँसी इत्यादि और भी कई रोग घेर लेते है।इन सभी का समाधान है गुड़ ।आप अपने बच्चों को इन सर्दियो में नियमित रूप से गुड़ खाने को दें इससे वो बीमार नहीं होंगे।

No comments:

Post a Comment