आज हम आपको बताएंगे एक नई औषधि रतनजोत के बारे में
रचन रतनजोत एक महत्वपूर्ण औषधि पौधा है जिसे कई तरह की दवाइयों और मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैcredit: third party image reference
इसी रतनजोत के अलावा महारंगी महारंगा और रक्तदल आदि नामों से भी जाना जाता है रतनजोत का सबसे अधिक उपयोग सब्जी में पढ़ने वाले मसाले के रूप में किया जाता है इसकी जड़ से लाल रंग का राशन प्राप्त होता है जिसका प्रयोग खाद पदार्थ को लाल करने के लिए किया जाता है इसके सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती हैcredit: third party image reference
बालों को झड़ने से बचाने के लिए रतनजोत का उपयोग किया जाता है इससे तेल में मिलाकर बालों में लगाने से बाल स्वस्थ रहते हैं इसके साथ ही इस तेल का उपयोग करने से मस्तिष्क की ताकत भी बढ़ती हैcredit: third party image reference
इसकी ताजा पत्तियों का सेवन करने से खून शुद्ध होता है रतनजोत की पत्तियों की चाय पीने से दिल की बीमारी नहीं होती है


No comments:
Post a Comment