आजकल खान-पान कुछ ऐसा हो गया है और बाजार से मिलने वाले प्रोडक्ट जो कि हमारे बालों को फायदा नहीं नुकसान करते हैं। जिसकी वजह से गंजेपन की समस्या बढ़ती जा रही हैं। आजकल लोग बहुत ज्यादा इस समस्या से परेशान है।
डेस्क। आजकल खान-पान कुछ ऐसा हो गया है और बाजार से मिलने वाले प्रोडक्ट जो कि हमारे बालों को फायदा नहीं नुकसान करते हैं। जिसकी वजह से गंजेपन की समस्या बढ़ती जा रही हैं। आजकल लोग बहुत ज्यादा इस समस्या से परेशान है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिससे आप इस प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते है .....
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए
सामग्री
-एक चम्मच कलौंजी।
-एक चम्मच सरसों।
-50ml नारियल का तेल।
-एक चमच्च प्याज का रस।
-एसेंशियल ऑयल
-एक चम्मच कलौंजी।
-एक चम्मच सरसों।
-50ml नारियल का तेल।
-एक चमच्च प्याज का रस।
-एसेंशियल ऑयल
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच कलौंजी लेनी है. कलौंजी को थोड़ा सा भून लीजिए और मिक्सी में डाल कर इसका पाउडर तैयार कर लें कलौंजी में बहुत सारा आयरन,पोटासियम और अमीनो एसिड होता है यह तीनों बालों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होते है।
इसके बाद एक चम्मच सरसों लेनी है सरसों को भी धीमी आग पर भून लेना है और इसको भी मिक्सी में डाल कर पाउडर तैयार कर लेना है
इसके बाद आपने 50ml नारियल का तेल लेना है इस तेल को इन दोनों में मिक्स कर देना है।
इसके बाद आपने 50ml नारियल का तेल लेना है इस तेल को इन दोनों में मिक्स कर देना है।
इसके बाद प्याज का रस एक चमच्च इसमें डाल दीजिए। और पांच बूंदें एसेंशियल ऑयल की इसके अंदर मिक्स कर दीजिए।
इसे बालों पर पूरी तरह लगा लीजिए और इसके बाद 1 घंटे के लिए इसे छोड़ दे इसके बाद किसी भी अच्छे से शैंपू से बालों को धो दीजिए इससे बालों की ग्रोथ तो बढ़ेगी और साथ साथ के गंजेपन से भी छुटकारा मिल जाएगा।
No comments:
Post a Comment