Monday 18 May 2020

बेलपत्र के चमत्कारी फायदे नहीं जानते होंगे आप इसमें है कई बड़े रोगों का इलाज घर में अवश्य लगाएं यह पौधा पुण्य की होगी प्राप्ति

शिव पुराण में घर पर बेल का वृक्ष लगाने के फायदों का उल्लेख किया गया है.इसके अनुसार जिस भी स्थान पर या घर में यह पौधा या वृक्ष होता है.वह काशी तीर्थ के समान पवित्र और पूजनीय स्थल है.ऐसी जगह या घर सभी प्रकार की तंत्र बाधाओं से मुक्त होते हैं.जिस घर में बेल का वृक्ष हो वहां रहने वाले सभी सदस्यों को पुण्य की प्राप्ति होती है
चंद्रमा की बुरी दशाएं-
यहां रहने वाले लोगों पर कभी भी चंद्रमा की बुरी दशाएं नहीं आतीं हर सदस्य यशस्वी बनता है.और पूरा परिवार समाज में उच्च सम्मान पाता है.इसमें घर की अलग-अलग दिशाओं में बेल का वृक्ष होने के अलग-अलग फायदे बताए गए हैं.
आर्थिक संपन्नता के लिए बेल का पौधा-
घर के उत्तर-दक्षिण दिशा में लगा बेल का पौधा परिवार को आर्थिक संपन्नता देता है.ऐसे परिवार का हर व्यक्ति धनवान बनता है और कभी भी उन्हें धन की कमी नहीं होती.कर्ज से मुक्ति के लिए भी इस दिशा में बेल का पौधा लगाना चाहिए.
सम्मान तथा प्रसिद्धि प्राप्ति के लिए बेल का पौधा-
घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में लगा बेल का पौधा वहां रहने वाले हर सदस्य को यशस्वी और तेजवान बनाता है.इसलिए सम्मान तथा प्रसिद्धि पाने के लिए इसे इस दिशा में लगाएं.

No comments:

Post a Comment