Monday 18 May 2020

ये एंटी डैंड्रफ शैम्पू घर पर बनाये और पाए बालो की हर समस्या से निजात

वैसे तो बाजार में बहुत सारे आपको एंटी-डैंड्रफ शैंपू, ऑयल और हेयर पैक मिल जाएंगे मगर इन सभी की कीमत आसमान छूती हुई होती है। साथ ही यह स्‍थाई भी नहीं होते हैं। वहीं अगर आपको डैंड्रफ से पूरी तरह से छुटकारा पाना है तो आपको कुछ घरेलू नुस्‍खों को आजमाना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसा एंटी-डैंड्रफ हेयर पैक बनाना सिखाएंगे जो बेहद आसानी और मात्र 10 रुपए में ही घर पर बन जाएगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर पर ही कैसे यह एंटी-डैं‍ड्रफ हेयर पैक बना सकती हैं।
सामग्री :2 बड़ा चम्‍मच लहसुन का जूस
2 बड़ चम्‍मच नींबू का जूस
1 बड़ चम्मच शहद
विधि: सबसे पहले आपको लहसुन को छील कर कसना है और फिर उसका जूस निकालना है।इसके बाद आपको को एक नींबू का रस निकालना होगा और उसमें लहसुन का जूस मिलाना होगा।इस मिश्रण में आपको शहद भी डालना है और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करना है।इतना करने के बाद इस मिश्रण को अपने स्‍कैल्‍प पर हलकी सी मसाज करते हुए लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें।इसके बाद आपको अपने बालों को शैंपू करना होगा। ध्‍यान रखें कि आप किसी भी माइल्‍ड शैंपू से बालों को वॉश कर सकती हैं।बालों को गरम पानी की जगह हलके गुनगुने पानी से ही वॉश करें।बालों में डैंड्रफको चुटकियां में दूर कर देगा यह जूस।अगर आप हफ्ते में ऐसा 2 बार करती हैं तो आपके बालों में से रूसी गायब हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment