दोस्तों आज हम आपको इस शानदार पोस्ट के माध्यम से चार ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनकी खूबसूरत पत्नियां भी वर्तमान समय में खिलाड़ी हैं l तो चलिए जाने ऐसे ही 4 क्रिकेट खिलाड़ियों की खूबसूरत पत्नियों के बारे में l
1) दिनेश कार्तिक
यदि क्रिकेट खीलाड़ी दिनेश कार्तिक की बात करे तो ये भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरींन बल्लेबाज भी हैं l इनकी खूबसूरत पत्नी का नाम दीपिका पल्लीकल है lवर्ष 2015 में दोनों का विवाह हुआ था l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका एक स्क्वैश क्रिकेट खिलाड़ी भी है l
2) मिचेल स्टार्क
बता दे की क्रिकेट खीलाड़ी मिचेल स्टार्क यह एक आस्ट्रेलियाई तूफानी गेंदबाज भी हैं l इन्होंने वर्ष 2016 में एलीसा होली से अपना विवाह किया था र l एलिसा भी एक गेंदबाज हैं, साथ ही वह एक बेहतरींन विकेटकीपर की भूमिका भी बखूबी निभाती हैं l
3) इशांत शर्मा
दोस्तो भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद ही तेज बेहतरींन गेंदबाज ईशांत शर्मा ने वर्ष 2016 में प्रतिमा सिंह से विवाह किया थाl इशांत शर्मा की खूबसूरत पत्नी प्रतिमा सिंह भी एक बास्केटबॉल की खिलाड़ी है l
4) शोएब मलिक
जैसे कि आप सभी लोग ये अच्छी तरह जानते हैं कि क्रिकेट खीलाड़ी शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बहुत ही धुरंधर क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं l इन्होंने वर्ष 2010 में सानिया मिर्जा से विवाह किया थाl वह भी एक टेनिस की बेहतरींन खिलाड़ी है l



No comments:
Post a Comment