दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम में क्रिकेट जगत के 5 ऐसे युवा बेहतरींन मुस्लिम क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले है जो घरेलू क्रिकेट जगत में लगातार अपना शानदार प्रदर्शन भी कर रहें है तो आइए जानते है उनके बारे में।
1. आवेश खान
मित्रों बेहतरींन और शानदार तेज़ गेंदबाज आवेश खान अपनी बेहतरींन गेंदबाजी से बहुत ही अधिक लोकप्रिय भी है। आपको बता दे कि औवेश 150 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर भी है।वर्ष 2016 अंडर—19 वर्ल्डकप टूर्नामेंन्ट में उन्होने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना भी पेश भी किया था।
2. मोहम्मद सिराज
दोस्तो मध्यम गति के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में डेब्यू मुक़ाबला भी किया था।वह इंडियन क्रिकेट टीम के लिए अभी तक मात्र 3 T20 मैच ही खेल पायें है जिसमें उन्होने 3 विकेट भी अपने नाम किए है।
3. खलील अहमद
दोस्तों शानदार युवा बेहतरींन गेंदबाज खलील अहमद ने अब तक 8 एकदिवसीय मुक़ाबले भी खेले है और इसी के चलते उन्होंने 11 विकेट भी लिए हैं,जबकि 9 मुक़ाबलों में खेलते हुए 10 विकेट लिए है।
4. फैज फजल
दोस्तो क्रिकेट खीलाड़ी फैज फजल एक शानदार बल्लेबाज भी हैं।आपको बता दे कि फजल ने अपना डेब्यू मैच 15 जून साल 2016 को जिंबाब्वे टीम के खिलाफ खेला था।और इस शानदार बल्लेबाज ने अभी तक मात्र 1 एकदिवसीय मुक़ाबले खेला है और उसमे नाबाद 55 रन भी बनाएं है।
5. सरफराज़ खान
दोस्तो बेहतरींन क्रिकेट खिलाड़ी सरफराज खान ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग ही पहचान भी बनाई है।आपको बता दे कि क्रिकेट खिलाड़ी सरफराज खान को अभी तक इंडियन क्रिकेट टीम में क्रिकेट मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला है मगर सरफराज खान अगर IPL टूर्नामेंन्ट जैसे क्रिकेट लीग में बेहतरींन प्रदर्शन करके खूब नाम भी कमाया है।सरफराज खान वर्ष 2019 आईपीएल टूर्नामेंन्ट में किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं।आपको बता दे कि बेहतरींन क्रिकेट खिलाड़ी सरफराज खान ने साल 2019 के IPL टूर्नामेंन्ट में आठ मैच खेलते हुए 180 रन भी जड़े थे।




No comments:
Post a Comment